Recent Posts

6/recent/ticker-posts

Static G.k Mock Test Free

Static G.k Mock Test Free

नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप सब? आशा करती हूँ आप सब बहुत अच्छे होंगे और अपनी तैयारी बहुत अच्छे से कर रहे होंगे। दोस्तों, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में इतिहास से संबंधित सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर पूछे जाते है इसीलिए आज के इस Most Imporatant पोस्ट में "History Mock Testजिससे पिछले कई परीक्षाओं (जैसे :- CETET, UPTET, SSC GD, RRB, CUTE, NTPC, SSC, UPSC, BPSC, IBPS, & All Exams) में प्रश्न पूछे गए है। 

भारत में एकता में विविधता है। यह विभिन्न परंपराओं और संस्कृतियों का देश है। भारतीय लोक नृत्य सामाजिक और आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। भारत त्यौहारों और समारोहों के लिए भी प्रसिद्ध है, जहां लगभग हर दिन त्यौहार और उत्सव मनाए जाते है जो कि अपनी संस्कृति को बढ़ावा देता है। जैसा कि हम सब जानते हैं की लोक नृत्य, क्षेत्रीय नृत्य भारत में हर अवसरों, त्योहारों में किए जाते है और प्रत्येक राज्य का अपना ही नृत्य होता है, जो वहां के लोक संगीत के साथ प्रभावित होता है। भारतीय लोक नृत्य ऊर्जा और जीवन शक्ति से भरे होते हैं। कुछ क्षेत्रीय नृत्य पुरुषों और महिलाओं दोनों के द्वारा किए जाते है, जबकि कुछ पुरुष या महिलाएं नृत्य को अलग-अलग करते हैं। इसके अलावा अलग-अलग नृत्यों के लिए भी विशेष पोशाक होती है।

परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश :-

  • सभी प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है। 
  • सभी प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं कए लिए काफी महत्वपूर्ण है। 
  • मॉक टेस्ट सीरीज में कुल 20 प्रश्न दिए गए है, जिसमें से आपको 15+ सही उत्तर देना है। 
  • अगर आप 20 सवाल में से 15+ सही जवाब देते है तो आपको उत्तीर्ण माना जाएगा। 
  • अगर आप दिए गए स्कोर से कम अंक प्राप्त करते हैं तो आपको अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए अधिक पढ़ने की आवश्यकता है। 
  • यह मॉक टेस्ट सीरीज प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। 
  • सभी प्रश्न में किसी एक विकल्प को चुन्ना होगा। 
  • एक प्रश्न सही होने पर आपको एक स्कोर प्राप्त होगा, अगर आप एक प्रश्न को छोड़ते है, तो प्राप्त स्कोर से एक अंक काट लिया जाएगा। 


Start The Quiz


Time's Up
score:

Total Questions:

Attempt:

Correct:

Wrong:

Percentage:


Static G.k Mock Test Free


Q. मात्र 16 वर्ष की उम्र में किस नृत्यांगना को गुरुदेव रवीन्द्रनाथ ठाकुर ने 'कत्थक-साम्राज्ञी' कहकर गौरवान्वित किया था?

(A) सितारा देवी

(B) शोभना नारायण

(C) भारती गुप्ता

(D) मालविका सरकार


Q. मुखौटा नृत्य शैली का सम्बन्ध निम्न में से किससे है?

(A) मणिपुरी

(B) कथकली 

(C) कत्थक

(D) भरतनाट्यम


Q. निम्नलिखित में से कौन एक महान् कर्नाटक संगीतकार नहीं था?

(A) स्वाति तिरुनाल

(B) श्यामा शास्त्री

(C) मुथुस्वामी दीक्षितर

(D) विष्णु दिगम्बर पलुस्कर 


Q. निम्नलिखित में से नृत्य का शास्त्रीय रूप कौन-सा है?

(A) भांगड़ा

(B) गिद्दा

(C) छऊ

(D) मणिपुरी 


Q. झारखण्ड का 'पाइका' है एक-

(A) लोकगीत

(B) लोक नृत्य 

(C) वाद्य यंत्र

(D) चित्रकला


Q. चेरोकान' कहाँ की लोक नृत्य कला शैली है?

(A) असम

(B) नगालैंड

(C) मणिपुर

(D) मिजोरम 


Q. कर्नाटक की लोक रंगभूमि है-

(A) भागवत मेला

(B) भवाई

(C) यक्षगान 

(D) कुडीअट्टम


Q. लोक नृत्य 'लम्बाडी किस राज्य से संबंधित है?

(A) गुजरात

(B) महाराष्ट्र

(C) आन्ध्र प्रदेश 

(D) तमिलनाडु


Q. 'कुमीनागा' लोक नृत्य किस राज्य में प्रचलित है?

(A) मणिपुर

(B) मिजोरम

(C) असम

(D) नगालैंड 


Q. बस्तर में डण्डारी नृत्य किस त्योहार पर आयोजित होता है?

(A) गाँवा

(B) होली 

(C) नवाखानी

(D) दिवाली


Q. 'अरपन' लोक कला शैली का सम्बन्ध किस भारतीय राज्य से है?

(A) गुजरात

(B) महाराष्ट्र

(C) प. बंगाल

(D) बिहार 


Q. उत्तर-पूर्वी भारत में पारम्परिक रूप से प्रदर्शित किया जाने जौबानी नृत्य किनके द्वारा किया जाने वाला नृत्य है?

(A) दिमास जन 

(B) मिजो जन

(C) खासी जन

(D) बोड जन


Q. निम्नलिखित में से युद्ध संबंधी नृत्य कौन-सा है?

(A) कथकली

(B) मेघालय का बम्बू नृत्य

(C) मयूरभंज का छऊ 

(D) पंजाब का भांगड़ा


Q. 'केली गोपाल' किस राज्य की लोक नृत्य शैली है?

(A) प. बंगाल

(B) असम 

(C) मणिपुर

(D) त्रिपुरा


Q. प्रख्यात गायक 'हाजी सुजान खान' का सम्बन्ध था-

(A) जयपुर घराने से

(B) किराना घराने से

(C) लखनऊ घराने से

(D) आगरा घराने से 


Q. उमाकान्त और रमाकान्त गुण्डेचा बन्धु क्या है?

(A) ध्रुपद गायक 

(B) कत्थक नैतक

(C) सरोद संगीतज्ञ

(D) तबला वादक


Q. निम्नलिखित में कौन शास्त्रीय गायन से सम्बन्धित है?

(A) शिव कुमार शर्मा

(B) बी. जी. जोग

(C) मल्लिकार्जुन मंसूर 

(D) अमजद अली खां


Q. कारागम धार्मिक लोकनृत्य सम्बन्धित है-

(A) तमिलनाडु से 

(B) केरल से

(C) आन्ध्र प्रदेश से

(D) कर्नाटक से


Q. गौर नृत्य किस जनजाति से संबंधित है?

(A) बैगा

(B) मुडिया 

(C) दंडामी माड़िया

(D) कोरकू


Q. राधा रेड्डी का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है?

(A) भरतनाट्यम

(B) ओडिसी

(C) कत्थक

(D) कुचिपुड़ी 

अंतिम शब्द :-

अगर आप गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे है तो आप हमारे फेसबुक पेज और टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ जाइए क्योंकि उसमें मैं Daily करेंट अफेयर्स तथा आने वाली सरकारी नौकरी से संबंधित अपडेट और Previous Year Question Paper और गवर्नमेंट जॉब की तैयारी से संबंधित स्टडी Material Provide करती हूँ  वह भी बिल्कुल फ्री में आप मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो कर लीजिए। 

Telegram Channel - Click Here

मैं आशा करती हूँ आप सभी को यह सामान्य ज्ञान के "Static G.k Mock Test Freeपसंद आए होंगे और आप सभी ने सारे प्रश्न आसानी से याद कर लिए होंगे। यह सभी प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण है इसीलिए अपने दोस्तों के साथ ओर अपने सभी स्टडी ग्रुप में शेयर जरूर कीजिएगा, जिससे आप सभी विद्यार्थियों की मदद हो सके। 

Post a Comment

0 Comments